Jabalpur News: सिरफिरे आशिक ने किशोरी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पाटन के ग्राम सकरा में मंगलवार तड़के एक सिरफिरे प्रेमी ने 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गया है। इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

तड़के वॉशरूम के लिए निकली थी किशोरी, घात लगाए बैठा था हत्यारा

घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी जब वॉशरूम के लिए घर से बाहर निकली तभी पहले से ही घात लगाए बैठे सिरफिरे युवक राकेश कुमार (22) ने उस पर अचानक कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। परिजन जब चीख-पुकार सुनकर बाहर पहुंचे तो बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन तुरंत घायल किशोरी को लेकर पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। लड़की के शरीर पर कुल्हाड़ी से किए गए गहरे घाव मौजूद थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।


स्कूल जाती थी छात्रा, करता था छेड़खानी

मृतक छात्रा पाटन के एक शासकीय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट नौकरी करता था और उसी गांव का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक, राकेश लंबे समय से छात्रा का पीछा करता था और उस पर जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था।

पहले भी दी थी धमकी, कहा था "शादी नहीं की तो जान ले लूंगा"

परिजनों का कहना है कि 2 दिन पहले भी जब छात्रा स्कूल जा रही थी, तब राकेश ने रास्ता रोककर उसे धमकाया था। उसने खुलेआम धमकी दी थी कि यदि उसने शादी से इनकार किया, तो वह जान से मार देगा। पीड़िता ने यह बात अपने माता-पिता को बताई थी और पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही दरिंदगी हो गई।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी। आरोपी राकेश देर रात से ही छात्रा के घर के पास छिपकर बैठा था। जैसे ही छात्रा बाहर निकली, उसने उस पर कुल्हाड़ी से दो-तीन बार हमला कर दिया और भाग गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post