Jabalpur News: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में 4 दिन पार्सल बुकिंग पर रोक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के लिए पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 12 से 15 अगस्त तक लागू रहेगा और इसके तहत जबलपुर सहित सभी रेल मंडलों और रेलवे जोन से चलने वाली वे सभी ट्रेनें शामिल हैं जो दिल्ली एरिया के स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग या अनलोडिंग करती हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह रोक नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी। इस अवधि में पार्सल गोदाम पूरी तरह खाली रखे जाएंगे और पार्सल पैकेज की पैकिंग की भी अनुमति नहीं होगी।

प्रतिबंध लीज पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस सहित सभी आंतरिक और बाहरी ट्रैफिक पर लागू होगा। इस दौरान यात्रियों को केवल व्यक्तिगत सामान ही ले जाने की अनुमति होगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह कदम 15 अगस्त पर सुरक्षा को देखते हुए एहतियाती तौर पर उठाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post