MP News: 15 अगस्त 1947 को हमें कटी-फटी आज़ादी मिली : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहते हैं—

“एक दिन ऐसा भी आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा, तभी अखंड भारत का सपना पूरा होगा।”

विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में 15 अगस्त 1947 की आज़ादी को अधूरी बताया। उन्होंने कहा—

“15 अगस्त 1947 को हमें कटी-फटी आज़ादी मिली थी। गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए। जिस आज़ादी के लिए भगत सिंह फांसी पर झूले, वह हमें 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें अधूरी आज़ादी मिली है।”

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहाँ भाजपा समर्थक उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला बयान बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post