दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक होटल में जन्मदिन पार्टी के बहाने आए युवकों ने जमकर उपद्रव किया। तय समय सीमा से अधिक रुकने और शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर युवकों ने होटल मैनेजर और एक कर्मचारी से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, गाली-गलौज करते हुए होटल में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार, आईएसबीटी के सामने स्थित होटल श्री ज्योति रेसिडेंसी के मैनेजर वीरेंद्र कुमार वंशकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अगस्त को प्रथम सिंह नामक युवक अपने साथी निहाल, प्रिंस नामदेव और आकाश रैकवार के साथ होटल आया था। चारों ने प्रथम सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए होटल का कमरा नंबर-101 रात 12 बजे तक बुक कराया था।
रात 12 बजे मैनेजर ने युवकों को समय समाप्त होने की जानकारी दी तो उन्होंने और रुकने की बात कही। इसके बाद मैनेजर काउंटर पर लौट आया और कर्मचारी रामअवतार के साथ बैठा था। रात करीब 1:30 बजे चारों युवक नीचे आए और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। मैनेजर ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर बाहर जाने को कहा, जिस पर युवक भड़क गए।
मारपीट और तोड़फोड़
आरोप है कि प्रथम सिंह, प्रिंस नामदेव, निहाल कुमार नाईक और आकाश रैकवार ने गाली-गलौज करते हुए मैनेजर और कर्मचारी पर हाथापाई कर दी। बीच-बचाव करने पर रामअवतार को भी पीटा गया। इसके बाद चारों युवकों ने पत्थरों से होटल के शटर और कांच के गेट पर हमला कर तोड़फोड़ की। कमरे में जाकर फर्नीचर व कुर्सी-टेबल भी तोड़ दिए। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।