MP News: तीन महीने से वेतन नहीं मिला, नगर पालिका कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु रायसेन।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सुसाइड का मामला सामने आया है। नगरपालिका में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनोज लोधी, जो जेसीबी मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था, उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मनोज पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

जानकारी के मुताबिक कल मनोज ने वेतन की मांग को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष से मुलाकात की थी, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। वेतन न मिलने से परेशान मनोज ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया।

कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के सामने हंगामा किया और वेतन भुगतान में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और टीआई मौके पर पहुंचे। यह घटना नगरपालिका प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाती है, जहां कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने की समस्या बार-बार सामने आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post