दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM डॉ. मोहन यादव ने उनके खाते में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंचे. CM मोहन यादव ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले लाडली बहनों के खाते में शगुन के तौर पर 250 रुपए की राशि अतिरिक्त रूप से भेजी है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद से हर महीने इस योजना की किस्त की राशि बढ़कर आएगी.
लाडली बहनों के खाते में 27वीं किस्त की राशि ट्रांसफर
रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के चेहरे खिल गए हैं. 7 अगस्त को CM मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए. इतना ही नहीं उन्होंने हर बहन के खाते में राखी के पर्व के लिए शगुन के 250 रुपए अतिरिक्त भी भेजे. यानी इस बार लाडली बहनों के खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं.
दीपावली के बाद हर महीने कितने रुपए मिलेंगे?
इस कार्यक्रम के दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद से लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे.
क्या है लाडली बहना योजना?
साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक निर्धारित राशि ट्रांसफर की जाती है. शुरुआत में लाडली बहनों को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया. वर्तमान में लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं.
किसे मिलता है लाडली बहना योजना का लाभ?
लाडली बहनों के खाते में 27वीं किस्त की राशि ट्रांसफर
रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के चेहरे खिल गए हैं. 7 अगस्त को CM मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए. इतना ही नहीं उन्होंने हर बहन के खाते में राखी के पर्व के लिए शगुन के 250 रुपए अतिरिक्त भी भेजे. यानी इस बार लाडली बहनों के खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं.
दीपावली के बाद हर महीने कितने रुपए मिलेंगे?
इस कार्यक्रम के दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद से लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे.
क्या है लाडली बहना योजना?
साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक निर्धारित राशि ट्रांसफर की जाती है. शुरुआत में लाडली बहनों को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया. वर्तमान में लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं.
किसे मिलता है लाडली बहना योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. आवेदनकर्ता महिला को विवाहित होना जरूरी है. इसके लिए उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए. आवेदनकर्ता की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाओं को भी शामिल किया जाता है.