Jabalpur news: बिना पंजीकरण चल रहा था ‘आदि संस्कार अस्पताल’, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील

दैनिक सांध्य बन्धु  सिहोरा (जबलपुर)। 
नगर के खितौला तिराहे पर निजी मकान की पहली मंजिल में बगैर किसी पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहे आदि संस्कार अस्पताल को बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। अस्पताल न तो पंजीकृत था और न ही संचालक के पास कोई वैध चिकित्सकीय डिग्री या लाइसेंस संबंधित दस्तावेज मौजूद थे।

बिना अनुमति चल रहा था अस्पताल

सीएचएमओ के निर्देश पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) की टीम जब आदि संस्कार अस्पताल की जांच के लिए पहुंची, तो मौके पर मौजूद स्टाफ न तो अस्पताल का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र दिखा सका और न ही संचालक ने अपनी चिकित्सा डिग्री या किसी भी अधिकृत संस्था से मान्यता प्राप्त होने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया।

सील की गई संपत्ति

जांच में भारी अनियमितताएं पाए जाने पर बीएमओ की टीम ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया। यह कथित अस्पताल एक निजी मकान की पहली मंजिल पर संचालित हो रहा था, जहां बगैर किसी कानूनी मान्यता के मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इससे न केवल मरीजों की जान को खतरा था, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों का भी खुला उल्लंघन था।

स्वास्थ्य विभाग करेगा कानूनी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग अब इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पूर्व में इस कथित अस्पताल में किन-किन मरीजों का इलाज हुआ और किन परिस्थितियों में।

Post a Comment

Previous Post Next Post