दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। जिले में पुलिस ने एक बार फिर दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार रखने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पहली गिरफ्तारी: महुआखेड़ा निवासी के पास लोडेड पिस्टल
गाडरवारा थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित सोयाबीन प्लांट के पास पुलिस को एक संदिग्ध युवक की गतिविधियों की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर 25 वर्षीय रवि राजपूत, निवासी महुआखेड़ा, थाना साईखेड़ा को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 40,000 रुपये बताई गई है।
दूसरी गिरफ्तारी: रायसेन का युवक भी दबोचा गया
दूसरी कार्रवाई गाडरवारा पुलिस की ही एक अन्य टीम ने की। शाम करीब 4 बजे आजाद ढाबा के सामने, गोल्डन सिटी कॉलोनी रोड के पास से रोहित राजपूत (23 वर्ष), निवासी ग्राम मेहरागांव, जिला रायसेन को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से भी एक लोडेड देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसकी कीमत भी करीब 40 हजार रुपये बताई गई है।
दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। दोनों मामलों में गाडरवारा थाने में आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता से कामयाबी
इस कार्रवाई में थाना गाडरवारा के प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, आरक्षक संजय डोंगरे, रूपेन्द्र चौबे, बालकृष्ण रघुवंशी, सौरभ मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, सोहेब खान, सुजीत बागरी, हरिशंकर और देवेन्द्र सोनवांशी की अहम भूमिका रही।