दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी में लूटपाट की घटनाएं अब सड़कों से निकलकर घरों की दहलीज़ तक पहुंच गई हैं। कोलार इलाके में बीती रात दो नकाबपोश बदमाशों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर एक वृद्धा के घर में घुसकर गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली शिकायत का झांसा देकर की वारदात
थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना कोलार स्थित पार्क एवेन्यू कॉलोनी की है। यहां रहने वाली 78 वर्षीय पुष्पा वर्मा, जो गृहिणी हैं और जिनके पति गोविंद कांत वर्मा एलएनटी कंपनी से रिटायर्ड हैं, बीती रात अपने घर में थीं। रात करीब आठ बजे डोर बेल बजने पर पति-पत्नी दोनों बाहर आए। बाहर दो युवक खड़े थे, जिन्होंने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और कहा कि किसी शिकायत के सिलसिले में आए हैं।
महिला ने जब बताया कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है, तभी एक युवक ने उन्हें धक्का देकर गले से दो तोला वजनी सोने की चेन झपट ली और दोनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। वारदात के समय दोनों बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था। लूटी गई चेन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई है।
सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो फुटेज में दोनों लुटेरे बाइक से भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस अब उन्हीं फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश में जुट गई है।