Jabalpur News: भुगतान विवाद गहराया, 53 करोड़ बकाया पर ठेकेदारों ने किया काम बंद, 20% भुगतान लौटाया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर पालिक निगम जबलपुर और ठेकेदारों के बीच लंबित भुगतान को लेकर टकराव तेज हो गया है। शहर के विकास कार्यों में जुटे करीब 300 ठेकेदारों ने 53 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान न मिलने पर कार्य स्थगित कर दिया है। रक्षाबंधन से ठीक पहले निगम द्वारा दिया गया 20% आंशिक भुगतान भी ठेकेदारों ने लौटा दिया है।

ठेकेदार अभिषेक सोनकर ने बताया कि त्योहारों के समय निगम केवल 20% भुगतान करता है, जिसमें से 18% राशि जीएसटी में कट जाती है। ऐसे में मजदूरों की दिहाड़ी और उनके परिवारों के खर्च पूरे करना मुश्किल हो जाता है। एक ठेकेदार के पास औसतन 50-60 मजदूर कार्यरत हैं, जिनका गुजारा इस आंशिक राशि से संभव नहीं।

समस्या के समाधान के लिए ठेकेदारों ने कलेक्टर से लेकर नगर निगम कमिश्नर तक गुहार लगाई। उन्होंने डेढ़ साल से लंबित भुगतान की बात कही और स्पष्ट कर दिया कि आंशिक नहीं, पूरा भुगतान चाहिए।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर के अनुसार, मई में भी 20% भुगतान किया गया था और रक्षाबंधन पर यह राशि फिर जारी की गई, लेकिन ठेकेदारों ने चेक वापस कर दिए। अधिकारी का कहना है कि वित्तीय स्थिति सुधरते ही पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर केवल निगम कर्मचारियों को वेतन दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post