Jabalpur News: कांचघर चूंगी चौकी पर दो युवकों की सरेआम भिड़ंत, पुलिस नदारद, तमाशबीन बनी भीड़ ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक कांचघर स्थित चूंगी चौकी पर सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो युवक सड़क पर खुलेआम भिड़ गए। चौराहे के बीचों-बीच हुई इस मारपीट को राह चलते लोग तमाशा बनाकर देखते रहे और कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना पुलिस चौकी के बिल्कुल सामने हुई, फिर भी मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

झगड़े का वीडियो वायरल, लोग बने रहे मूकदर्शक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, फिर मामला हाथापाई में बदल गया। सड़क पर ही दोनों एक-दूसरे को धक्का देते, गिराते और गाली-गलौज करते नजर आए। इस दौरान आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।

पुलिस की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

यह पूरी घटना कांचघर चूंगी चौकी के ठीक सामने हुई, जो आमतौर पर पुलिस निगरानी में रहता है। फिर भी घटना के वक्त पुलिस पूरी तरह नदारद रही। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी थाने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी और न ही कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई थी।

स्थानीय लोग बोले – अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चूंगी चौकी क्षेत्र में आए दिन जाम, झगड़े और विवाद होते हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी या कार्रवाई शायद ही देखने को मिलती है।

यह चौकी महज़ दिखावे के लिए रह गई है – ऐसा कहना है पास ही के दुकानदारों का।

सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठा सवाल

एक बार फिर जबलपुर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। खासकर ऐसे स्थानों पर, जहां पुलिस चौकी की मौजूदगी के बावजूद घटनाएं हो रही हैं, वहां आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

Post a Comment

Previous Post Next Post