MP News: 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पिता को खाना खिलाया, फिर कमरे में जाकर दुपट्टे से लगाया फंदा; नहीं मिला सुसाइड नोट

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार रात 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा जिक्रा खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पिता को खाना खिलाने के बाद कमरे में गई और दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

पिता ने खुद तोड़ा दरवाजा, अस्पताल ले गए पर नहीं बची बेटी

पिता मेहताब खान ने बताया कि वे पेशे से ऑटो चालक हैं। शनिवार रात घर लौटे तो बेटी जिक्रा ने उन्हें खाना दिया। फिर कुछ सामान लाने के लिए पैसे मांगे और किराने की दुकान से लौटकर थोड़ी देर उनके पास बैठी। इसके बाद वह घर के दूसरे कमरे में चली गई। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांकने पर देखा तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मोबाइल जब्त, कॉल डिटेल से मिलेगी सुराग की उम्मीद

पुलिस ने जिक्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है। फिलहाल किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह किससे नियमित संपर्क में थी।

हाल ही में नए स्कूल में लिया था दाखिला

जिक्रा के परिजनों ने बताया कि उसने इस साल नए स्कूल में 10वीं कक्षा में एडमिशन लिया था। 11 जुलाई को उसने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था। परिवार में उसकी बड़ी बहन और छोटा भाई भी हैं। मां एक फैक्ट्री में काम करती हैं।

एफएसएल टीम करेगी कमरे की जांच, मर्ग कायम

थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि छात्रा के शव का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिस कमरे में छात्रा ने आत्महत्या की, उसे सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे की बारीकी से जांच की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post