Jabalpur News: अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, कांबिंग गस्त में 289 वारंट तामील, 13 शराब कारोबारी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जबलपुर जिले में व्यापक कांबिंग गस्त का आयोजन किया गया। 2 अगस्त की रात 9 बजे से लेकर 3 अगस्त की रात 2:30 बजे तक चली इस सघन कार्यवाही में जिलेभर की पुलिस टीमों ने भाग लिया और कई वर्षों से फरार अपराधियों की धरपकड़ की।

289 वारंट तामील, लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

कांबिंग गस्त के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 109 गैर म्यादी वारंट, 121 गिरफ्तारी वारंट एवं 59 जमानती वारंट तामील किए गए। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे और पुलिस से बचते फिर रहे थे।

शराब कारोबार में लिप्त 13 आरोपी गिरफ्तार

टीमों ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 35 लीटर कच्ची शराब एवं 370 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की। यह कार्यवाही विशेष रूप से नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के लिए की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुआ अभियान

इस अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी, एएसपी जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ट्रैफिक सुश्री अंजना तिवारी एवं एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह द्वारा की गई। साथ ही सभी नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व थाना प्रभारियों ने भी गस्त में भाग लिया।

 रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना में सघन चेकिंग

गस्त के दौरान सक्रिय गुंडों, बदमाशों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना में संदिग्ध लोगों और वाहनों की गहन चेकिंग भी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post