Jabalpur News: एक हफ्ते में दूसरी बाइक चोरी, इलाहाबाद बैंक के सामने से चोर ने उड़ाई गाड़ी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत भिटौनी में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार वाहन चोरी की वारदात ने पुलिस की गश्त और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ताजा मामला भिटौनी वार्ड क्रमांक-9 स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने का है, जहां सुशील बर्मन नामक युवक ने अपनी बाइक खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह अपना काम निपटाकर लौटा तो उसकी बाइक गायब थी।

काफी तलाश के बाद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो सुशील ने शहपुरा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस जांच में जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक ले जाते हुए नजर आया।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले, 26 जुलाई को तहसील के पास एक कंप्यूटर दुकान संचालक की बाइक भी उसकी दुकान के सामने से चोरी हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post