दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा में दर्ज अपराध क्रमांक 314/2025 धारा 318(4), 316(5) बीएनएस के प्रकरण में 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अनिल कुमार लाल पिता होरीलाल, उम्र 53 वर्ष, निवासी मकान नंबर बी-1/102, फॉर्च्यून शैमया हेरिटेज, 11 माइल, होशंगाबाद रोड, थाना हुजूर, जिला भोपाल और गौरव पटेल पिता राम सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम गुंदरई, जिला नरसिंहपुर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने लगातार दबिश दी, लेकिन अब तक आरोपी हाथ नहीं लगे।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी या गिरफ्तारी संबंधी सूचना देने अथवा इसमें सहयोग करने वाले व्यक्ति को 3000-3000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। यह घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा की गई है।
Tags
jabalpur
