दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने भेड़ाघाट और माढोताल थाना क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज लूट की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीनी गई नगदी में से 64 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
पहली वारदात 5 अगस्त को थाना माढोताल क्षेत्र में हुई थी, जब कटंगी बायपास पर मोटरसवार तीन युवकों ने एक युवक को रोककर पैसे और मोबाइल छीनने की कोशिश की। असफल होने पर आरोपियों ने नुकीले हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया।
दूसरी वारदात 13 अगस्त को थाना भेड़ाघाट क्षेत्र में हुई, जहां मर्ज भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 1.37 लाख रुपये नगद, टैबलेट और बायोमैट्रिक मशीन से भरा बैग छीना गया। आरोपियों ने एजेंट की आंख में मिर्च डालकर और मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया।घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से 21 अगस्त को अंधुआ नहर पुलिया के पास से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु बर्मन (29), रामजी चौधरी (22) और अजय कोल उर्फ मरूआ (22) के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कलेक्शन एजेंट की रेकी कर मिर्च पाउडर से हमला कर बैग छीना और बाद में रुपये आपस में बांट लिए। पुलिस ने तीनों से नगदी, मोबाइल, बैग, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और कपड़े जब्त किए।लुटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक तेजराम सिंह, आरक्षक हरीश, हरी, अरविंद, केवल और अंकित की सराहनीय भूमिका रही।