Jabalpur News: कॉलेज से घर लौट रही किशोरी का रास्ता रोक कर पकड़ा हाथ - दो पक्षों में पथराव, पुलिस पर भी हमला; आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किशोरी से छेड़छाड़ की घटना के बाद बाबा टोला इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और मौके पर पहुंचे 4 थानों की पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया। हालात काबू से बाहर होते देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

दरअसल, किशोरी अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ बब्लू खटीक ने उसका रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया और जबरन ले जाने की कोशिश की। शोर मचाने पर लड़की किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद लड़की का परिवार आरोपी के घर पहुंचा, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पर भी पथराव किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।

किशोरी की दादी ने आरोप लगाया कि आरोपी समीर और उसका परिवार अवैध गतिविधियों में लिप्त है और उनके घर से नशे का सामान भी बेचा जाता है।

एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ बब्लू खटीक को गिरफ्तार कर धारा 75, 81 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post