Jabalpur News: भांजे को स्कूल फीस भरने के लिए पैसों की थी आवश्यकता, इसी वजह से महिला और 16 वर्षीय नाबालिग ने एटीएम को बनाया निशाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चोरी की नीयत से एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ और कैमरे चोरी करने वाली महिला एवं उसके 16 वर्षीय नाबालिग भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी किए गए 3 कैमरे, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और तोड़फोड़ का सामान जब्त किया गया है।

थाना संजीवनी नगर में 30 अगस्त 2025 को सुनील कुमार मीना (34 वर्ष), निवासी कचनार, चौथा पुल ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह एसबीआई बैंक रायल स्कूल संजीवनी नगर में ब्रांच मैनेजर हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी शाखा परिसर में लगे एसबीआई एटीएम में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ कर रुपये निकालने की कोशिश की और एटीएम में लगे तीन कैमरे चोरी कर ले गए।

तोड़फोड़ से एटीएम को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा। इस पर पुलिस ने धारा 303 (2), 334 (2), 324 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने भारती मेहरा (24 वर्ष), निवासी इंद्रा कालोनी, चिचली, नरसिंहपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में भारती ने बताया कि अपनी बहन के 16 वर्षीय पुत्र (कक्षा 11वीं का छात्र) के साथ मिलकर उसने चोरी की योजना बनाई थी।

आरोपी महिला ने बताया कि उसके भांजे को स्कूल फीस भरने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। इसी वजह से दोनों ने एटीएम को निशाना बनाया। आरोपियों ने एक्टिवा वाहन से पहुंचकर लोहे की रॉड, स्टील की रिंग रॉड, पट्टी पाना और पिंचिस जैसे औजारों से एटीएम तोड़ने की कोशिश की।

रुपये न निकलने पर उन्होंने एटीएम में लगे 3 कैमरे उखाड़ लिए। इनमें से एक कैमरा एक्टिवा की डिक्की में और दो कैमरे घर पर छिपाए गए थे।

पुलिस ने महिला और नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चोरी किए गए 3 कैमरे, एक्टिवा और तोड़फोड़ के उपकरण जब्त किए। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक सूर्यकांत, हितेंद्र, शशांक और महिला आरक्षक मेघा की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post