Jabalpur News: पंडा की मढ़िया–गंगानगर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गंगानगर मोड़ से लेकर इमरती तालाब, पंडा की मढ़िया और त्रिपुरी चौक तक सड़क के दोनों ओर रोजाना लगने वाले अस्थाई सब्जी बाजार को हटाने नगर निगम का अतिक्रमण अमला आज रविवार सुबह से सक्रिय हो गया। सुबह 6 बजे ही दस्ते ने मौके पर डेरा डाल लिया और सब्जी विक्रेताओं को सड़क किनारे बैठने से रोक दिया। थोड़ी देर के लिए विवाद की स्थिति बनी, लेकिन अतिक्रमण टीम के सख्त रुख के आगे सबकी एक न चली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार के दिन सुबह 6–7 बजे से ही पूरी सड़क सब्जी बाजार में तब्दील हो जाती थी। हालात ऐसे बन जाते थे कि यहां से चार पहिया वाहन तो दूर, बाइक और पैदल निकलना भी दूभर हो जाता था। यह मार्ग शहर का व्यस्ततम मार्ग है, इसलिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक माना गया।

नगर निगम ने कछपुरा ब्रिज के नीचे हॉकर्स ज़ोन बनाया है, जहां सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की लगातार समझाइश दी जा रही है। दबाव में वे कुछ समय वहां बैठते हैं, लेकिन बाद में स्थिति फिर वैसी ही हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि अतिक्रमण दस्ते की यहां निरंतर गश्त हो, ताकि बाजार दोबारा न लग सके।

लोगों ने यह भी शिकायत की कि त्रिपुरी स्थित शराब दुकान के सामने पार्किंग पूरी तरह अव्यवस्थित रहती है। वाहन आधी सड़क तक खड़े रहते हैं, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। विरोध करने वालों से शराबी और कर्मचारी झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। नागरिकों ने पुलिस और नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि दुकान की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।

कार्रवाई में अतिक्रमण शाखा प्रभारी मनीष तड़से, सहायक प्रभारी अखिलेश भदौरिया, बृजकिशोर तिवारी, लक्ष्मण कोरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post