दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरगी क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी जगदीश मार्को एवं उसका बेटा अरविंद मार्को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 15 अगस्त 2025 को ग्राम राजाराम डुगरिया टोला निवासी प्रार्थी राकेश मार्को ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे विशन मार्को की हत्या, विशन के पिता जगदीश मार्को एवं भाई अरविंद मार्को ने कर दी है। रिपोर्ट पर थाना बरगी में अपराध क्र. 381/25 धारा 103(1), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के आरोपी बरबटी बस स्टैंड पर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया, जिन्होंने अपना नाम जगदीश मार्को पिता मोहन मार्को (उम्र 60 वर्ष) और अरविंद मार्को पिता जगदीश मार्को (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम राजाराम डुगरिया टोला, थाना बरगी बताया।
पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं लोहे की रॉड बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।