दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के भंवरपुरा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 45 वर्षीय चरवाहा कोक सिंह गुर्जर अपनी भैंस को बचाने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन गहरे पानी में डूब गए। बरसात के कारण पानी का स्तर बढ़ा हुआ था और गहराई का अंदाजा न होने से वह बाहर नहीं निकल सके।
घटना के समय मौजूद अन्य चरवाहों ने शोर मचाकर मदद बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, मगर अंधेरा होने से अभियान रोकना पड़ा। रातभर गांव वाले तालाब किनारे बैठे रहे, उम्मीद थी कि कोक सिंह को जीवित निकाला जा सकेगा।
बुधवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ ने पुनः तलाशी शुरू की और करीब 30 मिनट में शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हादसा करार दिया है और मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की है।
Tags
madhya pradesh