दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना लार्डगंज की टीम ने आरोपी आशुतोष सिंह उर्फ आसू (23), निवासी नायक पान भंडार के पास मधुवन, थाना कोतवाली को 1 किलो 555 ग्राम गांजा, 1,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
लार्डगंज थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान जेडीए स्कीम नंबर 41 जीरो डिग्री क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके थैले से 1 किलो 555 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 31,100 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गांजा की आपूर्ति के स्रोत की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, आरक्षक हेमराज, नरेन्द्र, इंद्रजीत और पंकज की अहम भूमिका रही।
Tags
jabalpur