Jabalpur News: पुलिस चौकी में घुसा तीन फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलखाडू पुलिस चौकी में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक काले रंग का तीन फीट लंबा सांप घुस आया। घटना करीब 1:30 बजे की है, जब एक पुलिसकर्मी मालखाने में सामान रखने गया था। वहां सांप को कुंडली मारकर बैठे देखा गया, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी आनन-फानन में कमरे से बाहर निकल आए।

कुछ देर तक भय का माहौल रहा। इसके बाद ग्रामीणों के सुझाव पर स्थानीय सपेरे मुनीम नगवंशी को मौके पर बुलाया गया। सपेरे ने मालखाने में सघन खोजबीन की और सांप को कागज के गत्तों के बीच छिपा हुआ पाया। बताया जा रहा है कि सांप सूखी जगह की तलाश में चौकी में घुस आया था।

सपेरे ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा और एक डिब्बे में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस राहत भरी कार्यवाही के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post