दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर डीआरएम ऑफिस वाली गली में मोबाइल झपटकर भागने वाले दोनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चोरी की गई एक एक्टिवा और झपटा गया मोबाइल बरामद किया गया है।
थाना सिविल लाइन में 30 जुलाई को अमित कुमार मेहरा (37), निवासी गोटेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे वह ड्यूटी के लिए गोटेगांव से जबलपुर आया था। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर फोन पर बात करते समय दो युवक स्कूटी से आए और झपट्टा मारकर उसका ओप्पो कंपनी का करीब 5 हजार रुपए का मोबाइल छीनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन अनूप कुमार नामदेव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बिना नंबर की एक्टिवा पर खड़े दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जीशान पिता मोहम्मद रफीक (20), निवासी लाल स्कूल, चांदनी चौक, और रैहान अहमद पिता मोहम्मद नसीम (20), निवासी चार खम्मा, बेनी सिंह की तलैया, हनुमानताल बताए।
दोनों से एक्टिवा के दस्तावेज मांगे जाने पर वे कोई जवाब नहीं दे पाए। तलाशी में उनकी जेब से एक मोबाइल मिला, जिसकी पूछताछ में वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। थाने में गहन पूछताछ पर आरोपियों ने मोबाइल झपटना और एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी की गई एक्टिवा और झपटा गया मोबाइल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिविल लाइन अनूप कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह मार्को, सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह मरावी, आरक्षक दिलीप यादव और सैनिक प्रदीप दुबे की सराहनीय भूमिका रही।