दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम की हांका गैंग पर बीती रात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला बोलकर पकड़े गए आवारा मवेशियों को छुड़ा लिया और निगम के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को मवेशी छुड़ाते और निगम कर्मियों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। घटना गुलौआ चौक के पास रात करीब 10 बजे की है।
नगर निगम कर्मचारी ऋतु रंजन यादव ने गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम में शासकीय कर्मचारी है और हांका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़ने का काम करता है। सोमवार रात वह नगर निगम के पशु वाहन (क्रमांक MP 20 GA 7914) को लेकर ड्राइवर सद्दाम और हांका दल के सदस्यों—राजेश पांडे, सुल्तान, कमल बर्मन, राजकुमार कुशवाहा, नौशाद और मोहम्मद वहीद—के साथ सड़कों पर निकला था।
गुलौआ चौक से दो आवारा गायों को पकड़कर वाहन में चढ़ाया गया और उन्हें गौशाला तिलवारा छोड़ने के लिए टीम आगे बढ़ रही थी। तभी अचानक तीन युवक मोटरसाइकिल से आए और वाहन के सामने बाइक अड़ा दी। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए दबाव बनाकर दोनों गायों को छुड़ा लिया।
जब निगम कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ऋतु रंजन यादव, ड्राइवर सद्दाम और हांका दल के सुल्तान के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इतना ही नहीं, पशु वाहन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई। हमलावर जाते-जाते धमकी भी दे गए कि अगर दोबारा इस इलाके में मवेशी पकड़ने आए तो जान से खत्म कर देंगे।गढ़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, धमकी और तोड़फोड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
नगर निगम के हांका अभियान के दौरान बदमाशों का इस तरह से मवेशी छुड़ाना और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।