Weather news : मध्य प्रदेश में बदल रहा मौसम, कुछ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी



दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल मध्य प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने को तैयार है। बीते कुछ दिनों से उमस और बादलों की आंख-मिचौली के बीच अब राज्य के कई हिस्सों में तेज़ बारिश के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

कहाँ-कहाँ बरसेंगे बादल.. ?

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में अगले 24 घंटों में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इन इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और निचली 

बस्तियों में परेशानी की स्थिति बन सकती है...

वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। हालांकि यहां फिलहाल कोई भारी वर्षा का सिस्टम सक्रिय नहीं है।

कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं, फिर भी सतर्क रहें

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोई बहुत मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन स्थानीय नमी और ट्रफ लाइन की वजह से उत्तर मध्य क्षेत्र में तेज बारिश हो सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर रात के समय और जलजमाव वाले रास्तों पर।

कृषि पर भी पड़ेगा असर

इस बारिश से जहां किसानों को राहत मिल सकती है, वहीं अत्यधिक वर्षा होने पर फसलें जलभराव से प्रभावित भी हो सकती हैं। कृषि विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post