दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज गुरुवार सुबह जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटन क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 6 साल की मासूम कविता पर स्ट्रीट डॉग्स ने झुंड बनाकर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब बच्ची पास की दुकान से साबुन लेने गई थी और घर लौटते समय अचानक कुत्तों ने उसे घेर लिया।
2 से 3 मिनट तक कुत्तों ने नोचा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्ची को स्ट्रीट डॉग्स ने करीब 2 से 3 मिनट तक नोंचते और काटते रहे। मासूम दर्द से तड़पती रही और चीखती रही, लेकिन आसपास से कोई मदद के लिए तुरंत नहीं पहुंच सका। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बच्ची को खून से लथपथ हालत में देखा। उन्होंने पत्थर फेंककर कुत्तों को किसी तरह भगाया। इसके बावजूद, एक कुत्ता बच्ची का पीछा करता हुआ घर तक पहुंच गया।
गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची की मां अहिल्याबाई मौके पर पहुंचीं। मकान मालिक धनीराम की मदद से मासूम को पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत नाजुक देख उसे तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के सिर, हाथ, पैर और कंधे पर गहरे घाव हैं। सिर पर चोटें बेहद गंभीर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए बेहोश करना जरूरी है, लेकिन पाटन स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे जबलपुर भेजा गया।
मजदूरी कर जीवन यापन करता है परिवार
जानकारी के अनुसार, बच्ची का परिवार मूल रूप से डिंडोरी जिले का रहने वाला है। अहिल्याबाई पिछले 6 महीने से पाटन की साहू कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही थीं। वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं, जबकि बच्ची के पिता नागपुर में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है।
नगर परिषद ने दिए निर्देश, जल्द चलेगा अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पाटन नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जागेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल बच्ची का इलाज और उसका स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद जल्द ही स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने का अभियान चलाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
