MP News: इंदौर में दो युवकों ने की आत्महत्या, जीएसआईटीएस छात्र और ऑटो चालक ने लगाई फांसी

छात्र अमन वर्मा 
दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना जीएसआईटीएस कॉलेज के बीई छात्र की है, जबकि दूसरी घटना खजराना थाना क्षेत्र के ऑटो चालक की।

जीएसआईटीएस कॉलेज का छात्र अमन वर्मा (20), मूल निवासी अनूपपुर, वल्लभ नगर स्थित श्रीजी हॉस्टल में रह रहा था। बुधवार सुबह से उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। दोपहर और शाम तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर रूममेट्स और अन्य छात्रों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार, अमन ने हाल ही में कॉलेज में प्रवेश लिया था और 21 अगस्त को हॉस्टल आया था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।

दूसरी घटना खजराना थाना क्षेत्र की है, जहां दीपक मालवीय (26), निवासी मुमताज नगर और पेशे से ऑटो चालक, ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दीपक शाम को काम से लौटकर सीधे कमरे में गया था। कुछ देर बाद उसका बेटा कमरे में पहुंचा तो उसने पिता को फंदे पर लटका देखा। परिवार ने बताया कि दीपक को नशे की लत थी और वह लंबे समय से तनाव में रहता था। पुलिस का मानना है कि वह डिप्रेशन का शिकार था। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post