Bhopal News: कार ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, पेशी कर लौट रहे थे दोनों, एक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुरानी जेल के पास जेल पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई इरफान खां (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि छोटे भाई भूरे को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इरफान खां ग्राम बिजौरी, जिला सीहोर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसकी बुधवार को पेशी थी। पेशी के बाद दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें राहगीरों की मदद से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान इरफान को मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post