दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/मंडला। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने गुरुवार को मंडला जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता को घूस की पहली किस्त लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आवेदक रौशन कुमार तिवारी ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनकी फर्म बोरिंग बिल्डर्स ने वर्ष 2024 में विभाग में रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य किया था। बिल भुगतान के बदले सहायक यंत्री द्वारा ₹56,000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।
आज लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पहली किस्त ₹20,000 लेते समय पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
