दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खितोला अंतर्गत बैंक में हुई डकैती के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) ने तीन फरार आरोपियों पर प्रत्येक 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
मामला अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 310 (2) बीएनएस से जुड़ा है। इस प्रकरण में पहले ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत्त उपाध्याय (भा.पु.से.) ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया।
अब तक आरोपी हेमराज लोधी, सोनू बर्मन, विक्की उर्फ विकास चकवर्ती, रहीस लोधी, इंद्रजीत सागर, राजेश कुमार दास उर्फ आकाश कुमार उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
लेकिन आरोपी सुनील पासवान (पिता नरेश पासवान, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम वनाही, थाना आमस, जिला गया बिहार), गोलू पासवान (निवासी बलखेरा, थाना आमस, जिला गया बिहार) और बच्चू सिंह अब भी फरार हैं।
इन तीनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं।
