ऐश्वर्या के बाद उनके पति अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हाईकोर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिषेक ने अपनी पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से अपील की है कि उनकी फोटो, सिग्नेचर और वीडियो का गलत इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाई जाए।

फर्जी और अश्लील कंटेंट पर रोक की मांग

अभिषेक बच्चन ने कोर्ट को बताया कि कई वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स एआई के जरिए उनके नकली वीडियो और फोटो बना रही हैं, जिन्हें अश्लील स्वरूप देकर प्रसारित किया जा रहा है। यहां तक कि नकली हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अभिनेता ने एक ऐसी वेबसाइट के खिलाफ भी याचिका दायर की है जो बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों वाले टी-शर्ट बनाकर बेच रही है।

कोर्ट ने दोपहर 2:30 बजे तय की डिटेल सुनवाई

यह मामला जस्टिस तेजस कारिया की बेंच में पहुंचा, जहां बहस हुई। अदालत ने अभिषेक बच्चन के वकील प्रवीन आनंद से कुछ सवाल पूछे। अभिषेक की कानूनी टीम में अधिवक्ता प्रवीन आनंद के साथ अमित नाइक, मधु गदोडिया और ध्रुव आनंद शामिल हैं।

ऐश्वर्या राय ने भी की थी शिकायत

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले ही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इसी तरह की शिकायत लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था। अदालत अब दोनों मामलों की सुनवाई साथ में आगे बढ़ाएगी।

पहले भी परेशान हुआ है बच्चन परिवार

यह कोई पहला मौका नहीं है जब बच्चन परिवार को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है। साल 2023 में भी परिवार ने कोर्ट का रुख किया था, जब यूट्यूब पर आराध्या बच्चन के बारे में फर्जी और भ्रामक वीडियो फैलाए गए थे। उस वक्त भी अदालत ने कड़े आदेश जारी किए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post