Jabalpur News: बदमाशों ने युवक पर चाकू-डंडों से किया हमला, कार में भी की तोड़फोड़

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जीरो पहाड़ी तिलवारा निवासी यूमन सिंह दाहिया (31) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात कुछ बदमाशों ने उन पर और उनके साथी पर चाकू एवं डंडों से हमला कर दिया, कार में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। यूमन सिंह ने बताया कि वह अपने साथी आशीष के साथ कार से रामपुर गए थे। रात करीब 11 बजे लौटते समय सी रॉक होटल के पास गुटका लेने के लिए रुके। तभी हथियारों से लैस कुछ लड़के वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे। आरोपी आपस में एक-दूसरे को दीपू, डबलू, बम्बू, रोहित टकलू, शाकाल, तरुण, विशाल सुक्का, छिंगा और राजा नाम से पुकार रहे थे। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने यूमन सिंह को जबरदस्ती कार में बैठाकर रामनगर देवताल ले गए। वहां पहुंचने पर दीपू ने कहा कि इसे आज जान से खत्म कर दो। 

इसके बाद बम्बू और रोहित टकलू ने हथियार से हमला कर सिर और कान में गंभीर चोटें पहुंचाईं। बीच-बचाव करने पर आशीष को भी डंडों से पीटा गया, जिससे हाथ, पैर और पीठ में चोटें आईं। आरोपियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही आशीष का पर्स, मोबाइल और कार की चाबी भी गायब हो गई। घटना की सूचना पर पीड़ित का भाई अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामले में धारा 140, 296, 109(1), 351(2), 324(4), 191(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post