Jabalpur News: स्टेशन चेकिंग में पकड़े गए शातिर बदमाश, मोबाइल व जेवरात जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीआरपी जबलपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को दबोच है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लेडीज पर्स और सोना-चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान बरामद हुआ है। 

चेकिंग के दौरान आरोपी नाथूराम बर्मन उर्फ नत्थू पिता बाबूलाल बर्मन उम्र 30 साल निवासी शाहपुरा भीटोनी, जबलपुर को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर सो रहे यात्री का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से रियलमी कंपनी का 12 हजार रुपए का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ लंबा आपराधिक रिकार्ड होने पर उसे गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

वहीं अपराध क्रमांक 800/25 में विधि विरुद्ध बालक के पास से लेडीज पर्स, सोना-चांदी के जेवरात कुल कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए बरामद हुए।

इसके साथ ही आरोपी कमलेश चौधरी पिता घनश्याम चौधरी उम्र 20 साल निवासी चमरौती मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कटनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसके खिलाफ जीआरपी थाना जबलपुर के अपराध क्रमांक 12/20 धारा 403 आईपीसी एवं 6/20 धारा 380 आईपीसी के वारंट तामील किए गए।

इसी प्रकार आरोपी नाथू वर्मन पिता बाबूलाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी शीतलपुर थाना शाहपुरा भीटोनी पर अपराध क्रमांक 761/23 धारा 379, 201 आईपीसी में भी गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया।

इस कार्रवाई में जीआरपी थाना जबलपुर के SHO संजीवनी राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मरकाम, रामनिवास ओझा, सत्येंद्र सिंह, अरुण तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र चंदेल, संजीत, रविकांत, परशुराम, गोपाल, रहिस, उमेश एवं आरपीएफ पोस्ट व सीआईबी जबलपुर का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post