दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की कुख्यात अब्दुल रज्जाक गैंग का 40 हजार रुपये का फरार ईनामी बदमाश पप्पू उर्फ अकील आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा 20-20 हजार के दो मामलों में कुल 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी पप्पू उर्फ अकील पिता नब्बू खलीफा निवासी बड़ी मदार टेकरी, हनुमानताल पर थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 27/22 में धारा 308, 365, 294, 452, 342, 506, 120-बी, 34 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 120/24 में धारा 458, 409, 420, 384, 386, 323, 294, 506, 147, 148, 149, 120-बी भादवि के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज थे।
काफी समय तक पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी आखिरकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कचहरी वाले बाबा की दरगाह के बाहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी शिफ्ट कार (एमपी 20 सीई 0999), पिस्टल और कारतूस भी जब्त किए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल निरुद्ध कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 10 जुलाई 2025 के बाद से जबलपुर पुलिस ने अब्दुल रज्जाक गैंग के कई कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फरार अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – फरार आरोपी को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुमी के निर्देशन में थाना प्रभारी ओमती राजपाल बघेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायण पटेल, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय और आरक्षक संतोष तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।
