कर्क राशि वालों के लिए दिन नए काम की शुरुआत का संकेत दे रहा है लेकिन अनजान लोगों से दूरी बनाए रखना लाभकारी रहेगा। सिंह राशि के लोग विरोधियों से सावधान रहें, हालांकि भाई-बहनों और परिवार का सहयोग मिलेगा। कन्या राशि के जातकों की कोई इच्छा पूरी हो सकती है और कार्यक्षेत्र की समस्या पर बॉस से बातचीत करना हितकर होगा। तुला राशि के जातकों को बढ़ते खर्च परेशान कर सकते हैं और संतान की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी।
वृश्चिक राशि वालों को गुस्से पर काबू रखने की सलाह है, वहीं सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे। धनु राशि के लोगों को जरूरी काम टालने से बचना चाहिए और परिवार में मिल बैठकर मामलों को सुलझाना होगा। मकर राशि वालों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए, नए प्रोजेक्ट और निवेश से लाभ मिलने के योग हैं। कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन परिवार का पूरा साथ मिलेगा।
मीन राशि के जातकों के लिए दिन सम्मान और सफलता लेकर आएगा। नौकरी और आर्थिक मामलों में शुभ समाचार मिल सकता है, हालांकि वाणी पर संयम रखना जरूरी है। माता-पिता से संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है, लेकिन अचानक यात्रा लाभकारी साबित होगी।