दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार हैं।
ऐसे रची गई साजिश
बरगी पुलिस के अनुसार, सिवनी जिले के ग्राम कूडो बुधवारा निवासी सतेन्द्र उईके का गांव की ही रहने वाली युवती से प्रेम संबंध था। युवती का भाई आशीष धुर्वे उर्फ बिहारी फरवरी में इस रिश्ते से वाकिफ हुआ। उसने इस रिश्ते का विरोध करते हुए सतेन्द्र को ठिकाने लगाने की ठान ली। आशीष ने अपने साथियों बृजेश इनवाती उर्फ ददुआ, शिवदीन, हेमराज यादव और सचिन यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
15 अगस्त को बृजेश ने सतेन्द्र को फोन कर मंडला चलने की बात कही। भरोसा जताकर सतेन्द्र उनके साथ चल पड़ा। बृजेश और सचिन बाइक से उसे लेकर सीधे बरगी के बीझा जंगल पहुंचे। वहां पहले से आशीष, शिवदीन और हेमराज मौजूद थे। पांचों ने मिलकर सतेन्द्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।
गुमशुदगी से खुला राज
सतेन्द्र के घर न लौटने पर परिजनों ने 18 अगस्त को सिवनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने 20 अगस्त को बीझा जंगल से उसका शव बरामद किया। कॉल रिकॉर्ड्स की जांच के बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वारदात कबूल करते हुए साथियों के नाम बताए।
पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी आशीष और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।