Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने किया थाना चरगवां का औचक निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आज थाना चरगवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाने का जायजा लेते हुए जप्ती माल, आर्म्स-एम्युनिशन एवं राइट ड्रिल सामग्री का रखरखाव देखा। उन्होंने हवालात तथा थाने में संधारित रजिस्टरों की भी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी रजिस्टर अपडेट हों।

उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित सी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण किया जाए। साथ ही विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों की शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाने में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से उनके तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य संबंधी हालचाल भी जाना और आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post