जबलपुर का युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुराता था गाड़ियां, पेट्रोल खत्म होते ही छोड़ देता था, 17 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु दुर्ग (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सक्रिय बाइक चोरी गिरोह का जबलपुर से सीधा कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 17 बाइक जब्त की हैं। इनमें मुख्य आरोपी शुभम श्रीवास मूलतः जबलपुर का रहने वाला है, जो दुर्ग में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

आरोपी शुभम की चोरी करने की अनोखी आदत पुलिस को भी चौंकाने वाली लगी। वह बाइक चोरी कर लेता और जब तक पेट्रोल रहता, उससे घूमता रहता। जैसे ही पेट्रोल खत्म होता, उसे सड़क किनारे छोड़कर अगली बाइक चोरी कर लेता। अप्रैल 2025 से लगातार वह दुर्ग-भिलाई इलाके में इस तरह वारदात कर रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 7 बाइक जब्त की हैं।

बेचने की फिराक में दबोचा गया

आरोपी शुभम चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था, तभी नेवई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। बाइकें आरोपी ने बैकुंठ धाम मंदिर के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी थीं।

जामुल में भी 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसीसीयू टीम के साथ कार्रवाई करते हुए नितेश वर्मा की शिकायत पर सोहन यादव उर्फ हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचंद चौहान को पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइक और 2 बुलेट बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 5.90 लाख रुपए आंकी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post