Jabalpur News: अवैध मांस की दुकान हटाने गए अमले पर हमला, माबूद और बेटोंके खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार में अवैध मांस की दुकान हटाने के दौरान कैंट बोर्ड और नगर निगम के अमले पर हमला करने वाले माबूद खान और उसके बेटों सोहेल खान व तनवीर खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई कैंट बोर्ड प्रशासन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई।

शिकायत में बताया गया कि 25 सितंबर को यांत्रिकी विभाग और राजस्व विभाग द्वारा नगर निगम के अन्यक्रांति दल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान माबूद खान और उसके पुत्रों ने कार्यवाही का विरोध किया और कैंट बोर्ड के अमले के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने डराने-धमकाने के उद्देश्य से रॉड और चीप से हमला करने का प्रयास भी किया।

पुलिस ने राजस्व निरीक्षक आशीष वर्मा, सब इंजीनियर पलाश श्रीवास्तव और अन्यक्रांति दल प्रभारी नितेश पटेरिया पर हुए हमले के मामले में माबूद खान और उसके बेटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 296, 221, 132 और 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post