Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने दुर्गोत्सव की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दुर्गोत्सव पर्व को हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कन्ट्रोलरूम में उच्च अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगामी 8-10 दिनों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अहमियत पर जोर दिया, क्योंकि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को श्रद्धालु शहर में सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में निकलेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और ड्यूटी पर तैनात बल की अधिकतम संख्या सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के मोबाइल नंबर और आवासीय जानकारी थाने में रखवाने को भी कहा ताकि किसी भी विशेष स्थिति में उन्हें तुरंत बुलाया जा सके।

बैठक में मुख्य चल समारोह, उपनगरीय क्षेत्रों और पंजाबी दशहरा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की गई। पुलिस ने जुलूस मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा न होने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बैरिकेटिंग और यातायात डायवर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वागत मंचों पर जुलूस की अनावश्यक देरी न होने और झांकियों तथा बैंड के प्रदर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रण के उपाय अपनाने पर भी जोर दिया गया।

भंडारों और विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं की विशेष देखरेख करने, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और नाविकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान किसी भी विवाद या आपात स्थिति में कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करने का निर्देश भी दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के उपायों को सुनिश्चित कर, दुर्गोत्सव पर्व का आयोजन बिना किसी परेशानी और व्यवधान के संपन्न कराया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post