Jabalpur News: फॉरेस्ट की उड़नदस्ता टीम ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सीसीएफ की उड़नदस्ता टीम ने बरगी वन विभाग के अंतर्गत अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक (नंबर NL01 AH 2962) छत्तीसगढ़ से लिप्टिस लकड़ी लोड करके मांगेला गांव में 5 टन और लकड़ी लोड कर आगे रवाना हो रहा था, तभी टीम ने उसे रोक लिया। जांच में पता चला कि ट्रक में लगभग 40 से 50 टन लकड़ी लदी हुई थी, लेकिन इसके परिवहन के लिए कोई वैध ट्रांजिट परमिट नहीं था। मौके पर ही टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर बरगी रेंज कार्यालय लाया। बरगी वन विभाग अब आगे की जांच कर रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post