Jabalpur News: फर्जी आरटीओ ई-चालान मैसेज से ठगी, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के खाते से 59,700 रुपये उड़ाए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। थाना लॉर्डगंज में हरि प्रसाद यादव (उम्र 47 वर्ष), निवासी पत्रकार भवन के पास बल्देबाग ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर आरटीओ के नाम से एक संदेश आया, जिसमें 500 रुपये का ई-चालान सिग्नल तोड़ने का बताया गया था। संदेश के साथ RTOCHAALLAN-APK फाइल भी भेजी गई थी। 

फाइल ओपन करते ही उनके मोबाइल पर लगातार ओटीपी आने लगे और थोड़ी ही देर में उनके आईडीबीआई बैंक खाते से 59,700 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के UPI अकाउंट (नाम MD SADDAM, UPI ID: HUSSA) में ट्रांसफर हो गए।शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उनका व्हाट्सएप नंबर हैक हो गया था और उनके नंबर से अन्य संपर्कों को भी फर्जी संदेश भेजे जाने लगे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post