दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक नर्स के घर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। श्रीमती शारदा बुंदेला (उम्र 49 वर्ष), निवासी साई बिहार कॉलोनी सुहागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एल्गिन अस्पताल में नर्स पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनके ससुर की आंखों का ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उनके पति और बेटी सुबह 7 बजे फ्लाइट से ससुर को लेकर हैदराबाद चले गए थे। शारदा अपने 13 वर्षीय बेटे को लेकर मायके गोरखपुर रतन कॉलोनी गई थीं।
ड्यूटी पूरी कर जब वे घर लौटीं तो देखा कि मेन गेट के पास जाली वाले दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी के लॉकर टूटे थे और पलंग के गद्दे अस्त-व्यस्त थे। प्रथम मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, स्क्रीन, वाईफाई सिस्टम और टाटा स्काई का सेट-टॉप बॉक्स गायब था। जांच करने पर पता चला कि सोने के 81 ग्राम, चांदी के 433 ग्राम आभूषण, डायमंड अंगूठी, बेटी की शादी के लिए रखी नगदी राशि और चांदी के सिक्के चोरी हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 1014/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
