दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनुज सिंह ठाकुर उर्फ अन्नू (20 वर्ष), निवासी संजयनगर भड़पुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती रात करीब 11:45 बजे अपने दोस्तों अभिषेक पटैल और यश तिवारी के साथ शोभापुर ब्रिज के पहले प्रीमियम धर्मकांटा, कंचनपुर मेन रोड पर खड़ा था।
इसी दौरान मोहल्ले का प्रिंस यादव वहां पहुंचा और इंजॉय करने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। अनुज द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर प्रिंस यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से रोकने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर अनुज के कंधे और कमर पर चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 296, 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
