Jabalpur News: जबलपुर में पानी की किल्लत, मेन लाइन रिपेयरिंग में लगेंगे कुछ और दिन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन फूटने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित है। वर्तमान में प्रभावित इलाकों में सामानांतर लाइन से थोड़ी-बहुत आपूर्ति चल रही है, लेकिन कोतवाली, मोतीनाला, देवताल और सूपाताल जैसे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेन लाइन की रिपेयरिंग का काम जारी है और इसमें करीब एक सप्ताह का और समय लग सकता है। पानी की कमी के कारण त्योहार के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रभावित क्षेत्रों में बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम कॉलोनी, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर, राजीव नगर, कोगवा, करमेता, शिवनगर, अमखेरा, रवींद्र नगर, सुहागी और खैरी में बायपास लाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वहां भी मुश्किल से 10-15 मिनट ही पानी आता है। इस स्थिति में लोग अपने काम छोड़कर पानी के लिए भटक रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post