Jabalpur News: कार रोककर बदमाशों ने किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में देर रात एक जानलेवा घटना सामने आई। ओमकार झारिया (38 वर्ष) निवासी क्षितिज मॉडल स्कूल के पीछे ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह अपनी फैमिली के साथ कार में शिवाजी चौक से शास्त्री नगर जा रहा था। रात लगभग 9:30 बजे नचिकेता स्कूल के पास अचानक एक छोटा हाथी वाहन (एमपी 20 जीबी 4374) उनके वाहन के सामने आकर रुका।

वाहन में सवार 7-8 लोगों ने ओमकार को कार से बाहर निकाला और उनके साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हाथ मुक्कों से हमला किया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से पेट और वायें पैर में हमला किया, जबकि बचाव करते समय उनके वायें हाथ में भी चोट आई। हमलावरों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी और बाद में अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post