Jabalpur News: 99% भरा बरगी बांध, आज शाम 6 बजे खुलेंगे 3 गेट, नर्मदा घाटों पर 1-2 फुट बढ़ेगा जल स्तर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज रविवार दोपहर 12 बजे बरगी बांध का जल स्तर 422.70 मीटर दर्ज किया गया। बांध की जल उपयोगी क्षमता 3171 MCM का 99.72% भर चुका है। वर्तमान में बांध में 403 क्यूमेक पानी की आवक हो रही है।

सहायक यंत्री (बाढ़ नियंत्रण) बरगी बांध ने बताया कि जलभराव क्षेत्र में हो रही वर्षा को देखते हुए आज शाम 6 बजे बांध के 3 गेट 0.50 मीटर की औसत ऊँचाई तक खोले जाएंगे। इसके जरिए 237 क्यूमेक पानी की निकासी की जाएगी।

इससे माँ नर्मदा के घाटों और तटीय इलाकों में जल स्तर 1 से 2 फुट तक बढ़ने की संभावना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पानी की आवक के अनुसार निकासी को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post