दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। संदीप यादव (25 वर्ष) निवासी अधारताल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह बड़ी मम्मी मीना यादव और चचेरी बहन पूजा यादव के साथ शारदा मंदिर बरेला दर्शन के लिए जा रहे थे।
संदीप ने बताया कि वे आटो से गौर तक पहुंचे, लेकिन दूसरा आटो देर से मिलने के कारण पैदल वायपास हाईवे रोड से शारदा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान, कार क्रमांक एमपी 20 जेड यू 8624 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मीना यादव, पूजा यादव और उनके एक साथी को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और हाथ-पैर तथा शरीर में चोटें आईं। संदीप ने तुरंत प्राईवेट वाहन से तीनों घायलों को नोवल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, गौर में भर्ती कराया।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 281, 125(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
.png)