दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर उसके ही परिचित साथियों ने हमला कर दिया। पीड़ित की मां संजना तिवारी (50), निवासी प्रतीक शोरूम के पास बेलबाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
संजना तिवारी ने बताया कि उनका बेटा अमन तिवारी सुबह करीब 6 बजे टहलने के लिए निकला था। इस दौरान बेलबाग टोरिया में उसके परिचित आशीष और महेश मिले। उन्होंने अमन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर दोनों गाली-गलौज पर उतर आए। अमन ने विरोध किया तो आशीष ने लोहे की पतली रॉड से और महेश ने कांच की बोतल से हमला कर दिया।
हमले में अमन के सिर पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर बड़ा भाई शुभम पहुंचा और बीच-बचाव किया। इस पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल अमन को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 119(1), 296, 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
